उद्देश्य

  • भारत के प्राचीन दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्रों, अतिशय क्षेत्रों, पवित्र तीर्थ क्षेत्रों की प्राकृतिक-अप्राकृतिक आक्रमणों से सुरक्षा, जीर्णोद्धार एवं विकास करना/कराना तथा तीर्थ यात्रियों के लिए आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था करना।
  • प्राचीन आचार्यों और विशिष्ट ज्ञानी विद्वानों द्वारा लिखित शास्त्रों की शोध, खोज, प्रकाशन, सुरक्षा करना/ कराना
  • तीर्थंकरों द्वारा उपदेशित जीवंततीर्थ जिनवाणी का प्रचार-प्रसार करना।
  • मुमुक्षु समाज द्वारा निर्मित होने वाले स्वाध्याय भवनों में आर्थिक सहयोग प्रदान करना
  • दिगम्बर जैन भाई-बहिनों के कल्याण, विकास एवं सुरक्षा के लिये कार्य करना
  • जरुरतमंद दिगम्बर जैन परिवारों को चिकित्सा एवं शिक्षा के लिये आर्थिक सहयोग करना
  • आध्यात्मिक शिविरों का संचालन एवं सहयोग