श्री कुन्दकुन्द कहान दिगम्बर जैन तीर्थ सुरक्षा ट्रस्ट मुम्बई द्वारा विगत कई वर्षो से पंडित टोडरमल स्मारक ट्रस्ट विद्यालय के संचालन में आर्थिक सहयोग
जयपुर में महाविद्यालय का संचालन :-
श्री कुंदकुंद कहान दिगंबर जैन तीर्थ सुरक्षा ट्रस्ट का जन्म मूलतः दो उद्देश्यों को लेकर हुआ था एक तीर्थों की सुरक्षा एवं दूसरा जीवंत तीर्थ जिनवाणी की सुरक्षा एवं उसका प्रचार प्रसार करना।
श्री पंडित टोडरमल दिगंबर जैन सिद्धांत महाविद्यालय का जन्म द्वितीय उद्देश्य की पूर्ति के लिए दिनांक 19 जुलाई 1977 को हुआ और आज समाज को यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि महाविद्यालय अपने उद्देश्य की पूर्ति में निरंतर अग्रसर है महाविद्यालय से शिक्षा प्राप्त शास्त्री विद्वान विभिन्न स्थानों में जिन शासन की प्रभावना में संलग्न है तथा महाविद्यालय से वर्तमान में भी जीवंत मंदिर अर्थात शिक्षण का कार्य अनवरत रूप से चालू है जिसमें संचालन हेतु ट्रस्ट की मुख्य भूमिका रहती है।